Donald Trump की Wife Melania Trump ने PM Modi के Tweet का ऐसे दिया जवाब | वनइंडिया हिंदी

2020-02-13 1

US President Donald Trump will be visiting India on February 24 ..... Donald Trump will be accompanied by his wife Melania Trump, who will visit India.she said that she is very excited about the tour of India. Melania Trump tweeted, 'Thank you Prime Minister Narendra Modi for the invitation. Looking forward to visiting Ahmedabad and New Delhi later this month.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं.....डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी भारत आएंगी।भारत दौरे पर आने से पहले मेलानिया ट्रंप ने ट्वीट कर न्योते के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो भारत दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं. मेलानिया ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'निमंत्रण के लिए शुक्रिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. इस महीने के अंत में अहमदाबाद और नई दिल्ली के दौरे को लेकर उत्सुक हैं.

Videos similaires